गाजीपुर, दिसम्बर 6 -- जंगीपुर। शेखपुर स्थित अंबेडकर पार्क में शनिवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का 69वां महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जिसके बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर बाबा साहब को नमन किया और उनके बताये आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मुख्य वक्ता एवं ग्राम प्रधान धर्मेंद्र शर्मा ने बाबा साहब के संघर्षपूर्ण जीवन और सामाजिक समरसता के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से शिक्षा, समता और न्याय के मार्ग पर चलने की अपील की। विशिष्ट अतिथि लालसा यादव ने कहा कि बाबा साहब महान कानूनविद होने के साथ समाज सुधार के प्रतीक थे और आज देश का संविधान उनकी दूरदृष्टि का परिणाम है। कार्यक्रम में डॉ. रमाशंकर र...