श्रावस्ती, फरवरी 14 -- गिरंटबाजार। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत इमलिया करनपुर के बड़का करनपुर समीप स्थित बाबा अमीर अली शाह की दरगाह पर सालाना उर्स बड़े धूमधाम से मनाया गया। अकीदतमंदों ने दरगाह पर चादर चढ़ाई। उसके बाद जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया। कड़े मुकाबले में सैदपुर बदायूं के आसिफ साबरी ने मुकाबला जीता। दरगाह पर बुधवार क़ो दरगाह पर मेला का आयोजन हुआ। बुधवार देर शाम चादर व गागर के साथ अकीदतमंदों ने दरगाह पर पहुंच कर चादर पेश कर अमन व शांति की दुआएं और मन्नतें मांगी। इस मेले मे सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस जवान डटे रहे। मेला कमेटी के अध्यक्ष मंजूर खान ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दो दिवसीय उर्स का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे पहले दिन कुरान ख्वानी के बाद लंगर का इंतज़ाम किया गया था। जो सुबह से लेकर देर शाम तक़ चला, और दूसरे दि...