मेरठ, जनवरी 2 -- सरधना। गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पूर्व विधायक संगीत सोम का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। कई स्थानों पर कार्यक्रम हुए जिसमें समर्थकों ने केक काटकर तथा लड्डू बांटकर संगीत सोम को जन्मदिन की बधाई दी। तहसील रोड स्थित कैंप कार्यालय पर संगीत सिंह सोम सेना के सदस्यों द्वारा केक काटकर पूर्व विधायक संगीत सोम का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। उन्होंने लोगों में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर सचिन खटीक, मोहित ठाकुर, सनी धिंगान, नितिन आदि रहे। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने गोसेवा की। शाम को मंदिर में पूजा-अर्चना के अलावा गढ़ी खटीकान मोहल्ले में कीर्तन कराया गया। उधर, विभिन्न स्थानों पर समर्थकों ने केक काटकर पूर्व विधायक का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर अजय सैनी, प्रदीप प्रजापति, ऋषभ सैनी, बोनी कुमार, मोह...