देवरिया, नवम्बर 22 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। शनिवार को शहर से लेकर गांव तक पीड़िया का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान युवतियों ने गाय के गोबर से बनाई गई पीड़िया को नदी- पोखरों में विसर्जित कर माह भर से चले आ रहे पर्व का समापन किया। पीड़िया हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। भाइयों के दीर्घायु से जुड़े इस पर्व की शुरुआत गोवर्धन पूजा के दिन से ही हो जाती है। इस दिन युवतियां जगह-जगह दीवारों पर गाय के गोबर से पीड़िया बनाती हैं। ग्रामीण अंचलों में पूरे एक माह तक युवतियां रात को पीड़िया वाले स्थान पर नाच-गाना करती हैं। पर्व के समापन के एक दिन पहले शुक्रवार को युवतियां और महिलाओं ने व्रत रखा। शनिवार की सुबह से ही युवतियां नदी घाटों और पोखरों पर जाने की जाने की तैयारी में जुट गईं। वाहनों पर बज रहे डीजे की धुन पर नाचती-गाती युव...