फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- फतेहपुर। पीआरडी का 77वां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम एडीएम वित्त एवं राजस्व अविनाश त्रिपाठी ने परेड की सलामी ली। जवानों के सधे कदमताल ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। जिसमें सदर तहसील की टोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद विभिन्न टोलियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिताएं भी कराई गईं। जिसमें रस्साकसी में सदर टोली विजेता रही एवं बिन्दकी टोली उप-विजेता रही। अंत में मुख्य अतिथि एडीएम ने जवानों को उनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं जिला युवा कल्याण अधिकारी शशी भूषण शर्मा ने भी जवानो के प्रयास की सराहना की। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, अनूप द्विवेदी, अमित, अंकित, सर्वेश एवं अशीष सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...