लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति कालाआम परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा रहे। इसके अलावा अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता, एआर कोऑपरेटिव रजनीश कुमार सिंह और बृजेश कुमार अवस्थी उप महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक उपस्थित रहे। उन्होंने सहकारिता की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्राथमिक समितियों के सशक्तिकरण से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार संभव है यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन सकती है। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम विशेष अभियान के तहत समिति परिसर में पौधरोपण किया गया। जिला प्रबंधक नाबार्ड प्रसून ने सहकारी संस्थाओं की भूमिका व नाबार्ड की पहल के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। उ...