हाथरस, अगस्त 29 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। भारत विकास परिषद वनिता शाखा द्वारा प्राचीन मंदिर श्री गोविंद भगवान में भव्य नंदोत्सव एवं गणेश चतुर्थी के मौके पर भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण-राधा स्वरूप, नंद बाबा, यशोदा मैया तथा गोपियों के जीवंत स्वरूपों ने सभी को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर अध्यक्ष सीमा वार्ष्णेय, सचिव दीप्ति वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष प्रमिला गौड़, महिला सहभागिता प्रमुख अनुराधा गुप्ता, प्रांतीय संयुक्त सचिव एकता अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा, संजना अग्रवाल, देवा वार्ष्णेय, प्रिया मित्तल, रचना अग्रवाल, विनीता दुबे, सरोज गर्ग, मोहिता पोद्दार, गुंजन दीक्षित, मधु वार्ष्णेय, चित्रा गोयल, राखी चौहान, प्रियांशी वार्ष्णेय, सविता गुप्ता, गीता मित्तल, सविता मित्तल, मंजू जैन, कविता टालीवाल, सीमा अग्रवाल, मधुलिका शर्मा, रागिनी व...