गढ़वा, फरवरी 21 -- रमना, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर का 19 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। स्थापना दिवस को लेकर सुबह कलश यात्रा निकाली गई। सुखड़ा नदी से जल भरने के बाद मंदिर परिसर में कलश स्थापित किया गया। उसके बाद पुजारी पंडित रामचंद्र मिश्रा के नेतृत्व में मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी। उस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा बाजार प्रांगण गुंजायमान हो रहा था। हवन व नवकन्याओ के पूजन के बाद शाम को श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष संतोष प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, सचिव विक्की गुप्ता, कोषाध्यक्ष मिठू गुप्ता, उमेश प्रसाद, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बादल गुप्ता, शंभू प्रसाद गु...