भागलपुर, जून 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता डीएवी पब्लिक स्कूल का रविवार को स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में विशेष हवन, भाषण व भजन आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षकों व अभिभावकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष यज्ञ का आयोजन किया। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक डॉ विमलेश झा, आशुतोष कुमार और नवेश भारती ने डीएवी संस्था के इतिहास पर प्रकाश डाला। विद्यालय के संगीत शिक्षक आशीष कुमार दास ने भजनों की प्रस्तुति दी। यह आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। मौके पर सत्या झा, प्रमोद कुमर मंडल, पंकज कुमार चौधरी, गवेन्द्र नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...