प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- प्रयागराज। ठाकुर अनुकूल चन्द्र का 138वां जन्मोत्सव रविवार को लूकरगंज स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शंख ध्वनि, वेद मंगलिक पूजन और जयघोष से हुआ। इसके बाद प्रभात फेरी निकाली गई। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। दिनभर भजन, धर्मग्रंथ पाठ, युवा व मातृ सम्मेलन तथा धर्मसभा आयोजित हुई। मीडिया प्रभारी विवेकानन्द मंडल ने बताया कि आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। भंडारे का आयोजन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...