जौनपुर, सितम्बर 17 -- जौनपुर। श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद का 138 वां जन्मोत्सव बुधवार को सत्संग विहार कमला नगर हुसेनाबाद में धूमधाम से मनाया गया। सुबह शुभजन्मलगन घेाषणा, घंटा, शंख एवं अन्य वाद्य यंत्रों की मुधर ध्वनि के साथ आयोजित किया गया। इसके बाद भजन कीर्तन का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। सांय काल बड़ी संख्या में एकत्रित श्रद्धालुओं ने सन्ध्या, विनती प्रार्थना, वाणी पाठ, भजन कीर्तन का आयोजन किया। भजन कीर्तन के दौरान राधे बोल राधे बोल, बन्दे पुरूषोत्तम, बन्दे पुरूषोत्तम से पूरा क्षेत्र गुजायंमान हो गया। अंत में भंडारे का आयोजन किय गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किए। एसपीआर डॉ. नीलेश श्रीवास्तव, डॉ. पंखुड़ी श्रीवास्तव, इन्दजीत यादव, राजेंद्र यादव एवं सत्संग विहार जौनपुर के गुरूभाई मां और बच्चों ने इस पुण्य आयोजन को संपन्न कराया।

हिंद...