सिद्धार्थ, मई 14 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। सनातन धर्म में ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगलवार कहते है। ज्ञान, ऊर्जा, भक्ति के प्रतीक महाबली हनुमान जी की पूजा कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में की गई। श्रीदुर्गा मंदिर केवटलिया में विराजमान हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गई। भक्तों ने आरती, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ आयोजित कर बड़ा मंगलवार धूमधाम से मनाया। कस्बा स्थित प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर, मोगलहा हनुमान मंदिर में भी इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना कर बजरंगबली से भक्तों ने आशीर्वाद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...