मऊ, नवम्बर 19 -- मऊ, संवाददाता। जिले का 37 वां स्थापना दिवस बुधवार को नगर पालिका कम्युनिटी हाल में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय और जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने दीप प्रज्जवलन करके किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि आज से 37 वर्ष पूर्व देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के नेतृत्व में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. कल्पनाथ राय के प्रयास से जिले का सृजन किया गया था। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. कल्पनाथ राय का सपना था कि आजमगढ़ के सबसे पिछड़े क्षेत्र को एक अलग जनप...