मिर्जापुर, अगस्त 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के रतनगंज स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु ग्रंथ साहिब का प्रथम प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। रविवार की सुबह तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ की समाप्ति की गई। जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इसके बाद सुबह से लेकर दोपहर तक कीर्तन भजन का आयोजन किया गया। सिख समाज के अलावा विभिन्न समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंह सभा के अध्यक्ष जसबीर सिंह एवं संचालन हरदीप सिंह ने किया। कार्यक्रम में खालसा बीरबल के अध्यक्ष इंद्रप्रीत सिंह, यूथ खालसा संगठन के अध्यक्ष अवनीत सिंह मौजूद रहे। दोपहर में भावनगर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आज ही के दिन श्री गुरु ग्रंथ साहब का पहला प्रकाश उत्सव अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब में कि...