मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- कस्बे में गुरूनानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरूद्वारे में दीवान साहिब सजाकर अखंड पाठ किया गया। सिख संगत ने शबद कीर्तन सुनकर गुरू के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मीरापुर के पड़ाव चौक स्थित श्री गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा में गुरूनानक देव जी का 556 वां प्रकाश पर्व पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम फूलों से दीवान साहब को सजाया गया। जिसके बाद अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया। भाई त्रिलोचन सिंह ने 'रिमझिम बरसे अमृतधार' व ग्रन्थी रणजीत सिंह ने 'कोई बोले राम-राम कोई खुदाए' शब्द सुनाकर संगत को निहाल किया। इसके बाद गुरूद्वारे में लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सर्व धर्म के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि कस्बे की सिख संगत पिछले छः दिन से नगर भ्रमण कर प्रभात फेरी निकालकर गुरूनाम की अलख जगा रही...