गिरडीह, अप्रैल 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। वैशाखी पर्व को लेकर स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा में रविवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरूद्वारा को आकर्षक रूप से सजाया गया था। इस दौरान देहरादून के भाई हरप्रीत सिंह और उनकी टीम के द्वारा कई शबद कीर्तन प्रस्तुत किया गया। जिसे सुनकर सात संगत निहाल हो गए। खालसा पंथ के 326 वें स्थापना दिवस को लेकर गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा में 7 अप्रैल से चल रहे सहज पाठ का रविवार को समापन हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के प्रधान डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने बताया कि 13 अप्रैल 1699 ई में आनन्दपुर साहेब में खालसा पंथ की स्थापना दसमेश गुरू, गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज ने की थी। आज के दिन उन्होंने लोगों के बीच अमृत का संचार किया था। कहा कि इस दिन को हमलोग बहुत ही उत...