पाकुड़, दिसम्बर 25 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में क्रिसमस का पर्व गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गिरिजाघरों में मध्यरात्रि में विशेष प्रार्थना सभा के साथ क्रिसमस समारोह की शुरुआत हुई। प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को लेकर बुधवार आधी रात से ही प्रखंड के तोड़ाई स्थित लिटिल फ्लावर चर्च में सैकड़ों श्रद्धालु जुटे थे। श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की तथा ईसा मसीह की महिमा में कैरोल गीत गाए। प्रार्थना सभा के उपरांत फादर एमानवेल मुर्मू ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म के उद्देश्य और उनके संदेशों पर प्रकाश डाला। वहीं मध्यरात्रि से ही श्रद्धालुओं के बीच एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। जो गुरुवार दिनभर चलता रहा। गुरुवार को भी चर्च प्रांगण में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फादर एमानवेल ...