गोंडा, नवम्बर 30 -- करनैलगंज, संवाददाता । नगर के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में रविवार को एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कैडेटों ने एनसीसी ध्वज को सलामी दी। इसके पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह एवं जामिया मिमिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली के रिसर्च स्कॉलर सर्वेश सिंह रहे। जो वर्ष 2004 में इसी विद्यालय के एनसीसी कैडेट रह चुके हैं। दोनों अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर राजाराम ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर किया। उन्होंने बताया कि दोनों अतिथि पूर्व में यही से कैडेट थे और आज देश की सेवाओं में अपना योगदान कर रहे हैं तथा आदर्श शिक्षक के रूप में अपना स्थान जिले ही नह...