फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में इमाम हुसैन का जन्म दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे और कर्बला के मैदान पर शहादत देने वाले इमाम हुसैन के जन्म दिवस पर शिया मुसलमानों ने विशेष कार्यक्रम किए। फल वितरित किए गए और लोगों को मुबारकबाद दी गई। रविवार को हजरत इमाम हुसैन की यौम ए पैदाइश पर जश्न जैसा नजारा रहा। सुबह के समय ढोलक बस्ती में फलों का वितरण कराया गया। आफताब हुसैन आदि ने फलों का वितरण कराया। शाम के समय सुनहरी मस्जिद में जश्ने विलादत इमाम हुसैन व शबे विलादत गाज़ी हज़रत अब्बास जोश खरोश के साथ मनाया गया। लोगों ने घरो पर चिरागा किया और नज़रो न्याज़ की। मौलाना फरहत अली जैदी ने इस्तकबालिया तकरीर में कहा कि इमाम हुसैन रसूल अल्लाह की आंखों के नूर है, सहाबा किराम के दि...