हाथरस, जनवरी 16 -- हाथरस। इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जागृति द्वारा 102 हैप्पी इनरव्हील डे धूमधाम से अलीगढ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में मनाया गया। नवीन सदस्य राधा सिंघल को क्लब में शामिल किया गया। जरूरत मंद महिला पुरुषों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कैप, मफलर एवं रेबङी मूफली टोकरी आदि का वितरण किया गया। कपङे के थैलों का वितरण किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष मंजूलता वार्ष्णेय, सचिव मधुराज शर्मा, सीजीआर गुंजन दीक्षित, रजनी आंधीवाल, साधना अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, सुमन गोयल, सुमन अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, निशी अग्रवाल, नीलम गुलाठी, संगीता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...