संभल, अगस्त 17 -- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिलेभर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी व अर्द्धसरकारी भवनों पर शान से तिरंगा फहराया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। शहीदों के बलिदान को याद किया गया। शहीद स्मारक पर अफसरों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। इस बीच उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को सुबह 8 बजे करीब कलक्ट्रेट पर डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद कलक्ट्रेट परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर डीएम समेत सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, एडीएम प्रदीप वर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। स्कूली...