बागपत, सितम्बर 29 -- नगर के अतिथि भवन प्रांगण में आचार्य श्री 108 नयन सागर का 39 वां वैराग्य दिवस मनाया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली राजस्थान के अलावा अन्य जनपदों से आए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। अतिथि भवन में जैन संत के वैराग्य दिवस पर दिल्ली,अजमेर, मेरठ सरधना,सहारनपुर,थाना भवन, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद,थाना भवन, शामली आदि शहरों के सैकड़ों लोग भाग लेने पहुंचे। सर्वप्रथम झंडा रोहण किया गया, उसके पश्चात 39 परिवारों ने आचार्य श्री को शास्त्र भेंट किया और 39 परिवारों ने पद प्रक्षालन किया। चित्र अनावरण का सौभाग्य अशोक जैन वैशाली जैन, दीप प्रज्वलन धनपाल जैन सुधांशु जैन, पद प्रक्षालन का सौभाग्य संजय जैन को मिला। वात्सल्य भोज सतेंद्र कुमार, पीयूष जैन की ओर से रहा। आचार्य श्री नयन सागर महाराज ने...