महाराजगंज, जुलाई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77 वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया। महराजगंज के सोनौली और नौतनवा इकाई द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। जिला संगठन मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा किये जाने वाले इस तरह के आयोजन से छात्रों में सामूहिकता के साथ-साथ युवा शक्ति को पहचानने की क्षमता विकसित होती है। तहसील प्रमुख सन्नी गुप्ता ने कहा कि ज्ञान शील एकता के मंत्र के साथ विद्यार्थी परिषद आज सम्पूर्ण विश्व में विद्यार्थियों के अंतः करण में राष्ट्रवाद की ज्योति जलाते हुए विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है। इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास्तव जिला संगठन मंत्री, सन्नी गुप्ता तहसील प्रमुख नौतनवा, विराज मद्धेशिया तहसील संयोजक नौतनवा, किशन मद्धेशिया प्रान्त कार्यकारिणी ...