बुलंदशहर, जनवरी 28 -- देश का 76वां गणतंत्र दिवस रविवार को जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूलों में अतिथियों ने ध्वजारोहण कर बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट किया। देशभक्ति व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। रैनेसा स्कूल में मुख्य अतिथि विद्यालय की चेयरपर्सन इंदिरा शर्मा, मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा, वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा, शिवम मोहन शर्मा व वरूण कौशिक ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। सैक्रेड हार्ट्स बालिक स्कूल में निदेशिका वेदिका सिंह व प्रधानाचार्य कपिला कौशिक ने ध्वजारोहण किया। आजाद पब्लिक स्कूल में चेयरमैन वासिक आजाद एवं शारिक आजाद ने ध्वजारोण किया। प्रधानाचार्य शिल्पी सिंह व ललित मोहन उपस्थित रहे। सेंट मोमीना स्कूल में चेयरमैन शाह फैसल व सभी शाखाओ...