मेरठ, नवम्बर 24 -- मेरठ। ईसाई समाज ने रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया। सेंट जोजफ कैथोलिक चर्च में ईसाई समाज के लोग एकत्र हुए। इस दौरान 17 बच्चों को परमप्रसाद संस्कार ग्रहण कराया। फादर ताररातस और येसू राज प्रभाकर ने चर्च में प्रार्थना करायी और कहा कि ख्रीस्त राजा का पर्व हमें प्रेम सेवा और त्याग पर आधारित जीवन जीने की प्रेरणा देता है। फादर स्टीफन, फादर राव मिस्सा बलिदान चढाया। चर्च में प्रार्थना सभा होने के बाद जुलूस निकाला गया। ईसाई समाज के लोग क्रूस और भजनों की पुस्तिकाएं लिए ईसा मसीह की शिक्षाओं को याद करते हुए चलते रहे। चर्च की क्योर टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी। जुलूस सेंट जोजफ चर्च से शुरु होकर माल रोड, सेंट मेरिज स्कूल के सामने से होता हुआ सोफिया स्कूल के पास पहुंचा। जुलूस वापस सेंट जोजफ चर्च परिसर में संपन्न हुआ। सैम...