मुजफ्फर नगर, फरवरी 16 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित श्री हनुमत धाम में महामंडलेश्वर केशवानन्द सरस्वती महाराज का प्रकट दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। साधु संतों व शिष्यों ने महाराज श्री का भाव पूजन कर वस्त्र, फल, दक्षिणा उपहार आदि भेंट किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री हनुमत धाम में सुंदर कांड पाठ से किया गया, जिसके बाद पुजारी पंडित परशुराम ने विधिविधान से रूद्राभिषेक किया। इसके बाद दूरदराज क्षेत्रों से आए शिष्यों व साधु संतों ने महामंडलेश्वर केशवानन्द सरस्वती महाराज की आरती कर पूजा अर्चना की। विशाल भंडारे में दूरदराज क्षेत्रों से आए साधु संतों व भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर गोपालदास महाराज, तिलकधारी विष्णु आचार्य महाराज, स्वामी गीतानन्द, स्वामी बिमलानन्द महाराज, स्वामी आनंद स्वर...