बागपत, दिसम्बर 28 -- नगर के कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शहर कांग्रेस कमेटी के बड़ौत कार्यालय पर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का 140 वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव चौधरी रामकुमार सिंह ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को महान शिक्षाविद ए ओ हूम बाम्बे ने की थी। आज का दिन हमें संघर्ष, समर्पण, त्याग, बलिदान, एकता और देश सेवा की प्रेरणा देता है। कांग्रेस भारतीय संस्कृति से जुड़ी बेमिशाल पार्टी है, जिसका अमिट अस्तित्व है। इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष उर्मिला सिंह, गीता तोमर, रामाश पंवार, रीना तोमर, क्रष्ण हरि पंवार, ओमबीर दुहण, देवेन्द्र शर्मा, बिजेन्द्र शर्मा, शिवकुमार कटारियाआदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...