बदायूं, नवम्बर 23 -- बदायूं, संवाददाता। गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में एनसीसी का 78 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने की। एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्राचार्य एवं कॉलेज चीफ प्रॉक्टर कैप्टन प्रोफेसर इंदु शर्मा को अतिथि सलामी दी गई। प्राचार्य ने कहा कि एनसीसी युवाओं को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है एवं उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डॉ. इंदु शर्मा, डॉ. शालू गुप्ता ने एनसीसी के उद्देश्यों, महत्व एवं युवाओं में अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता के विकास पर प्रकाश डाला। संचालन महाविद्यालय की सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. शिल्पी तोमर ने किया। एनसीसी प्रभारी डॉ. सोनी मौर्य ने आभार जताया।

हिंदी ...