मेरठ, अप्रैल 30 -- मेरठ। आर्मी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी का 42वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों ने सरस्वती वंदना से किया। छात्रों को आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के कार्यों, उद्देश्य, महत्व से परिचित कराया गया। छात्राओं ने नृत्य और गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सत्र 2024-25 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। पिछली बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों द्वारा पूर्ण अंक अर्जित करने पर विषयाध्यापकों को सम्मानित किया गया। संस्थान में 25 वर्ष पूर्ण करने पर पांच अध्यापकों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. रीटा गुप्ता ने छात्रों और अध्यापकों को बध...