लखीमपुरखीरी, फरवरी 20 -- अनुरन्जनी संस्था का 49वां वार्षिकोत्सव सुभाष पार्क में धूमधाम से मनाया गया। बाल एकांकी, नाट्य प्रतियोगिता व' सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। प्रबंध निदेशक महेश चन्द्र जायसवाल के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन मोतीसागर बसैया ने किया। मुख्य अतिथि आनंद अग्निहोत्री ने मां सरस्वती के पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत कराई। खालिहा परवीन ने नृत्य के माध्यम से सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। मां- बच्चा-मोबाइल विषय पर आयोजित बाल एकांकी नाट्य प्रतियोगिता में नगर के सात विद्यालयों के बच्चों ने ने भाग लिया। निर्णायक का दायित्व वरिष्ठ रंगकर्मी सुनील कुमार सारस्वत सीतापुर, वरिष्ठ रंगकर्मी बृजमोहन गुप्ता व वरिष्ठ हिन्दी शिक्षक रामप्रकाश पांडे सीतापुर ने निभाया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की टीम को विज...