बदायूं, दिसम्बर 21 -- बदायूं, संवाददाता। शहर के दास कॉलेज के सभागार में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म जयंती पर साप्ताहिक पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एनएसएस की तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. संजीव सक्सेना, विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रशांत कोहली एवं डॉ. बैकुंठ नाथ शुक्ला व डॉ. रवि भूषण पाठक ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ़ सिद्धार्थ काश्यप, प्रो़ मधुवाला शर्मा, प्रोफेसर शिवराज कुमार, डॉ. कमल सिंह, डॉ. रामस्वरथ, डॉ. प्रदीप चौरसिया, डॉ. अर्चना तथा खुशी, दीक्षा, किरण, कृष्ण कुमार, पवित्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...