मैनपुरी, मई 9 -- महाराणा प्रताप जयंती एवं भामाशाह स्मृति समारोह 11 मई रविवार को नगर के एसबीआरएल स्कूल में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में वीरता का परिचय देकर वीर चक्र पाने वाले विश्वेश्वर सिंह चौहान को महाराणा प्रताप सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। जबकि जनसेवा कार्य के लिए नगर के संजय जैन को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया जाएगा l शुक्रवार को हुई बैठक में समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर वीके दत्ता आगरा भाग लेंगे। इसके अलावा वीरेंद्र सिंह चौहान, इतिहासकार श्रीकृष्ण मिश्र, साहित्यकार तारेश अग्निहोत्री, कवि सुरेश चौहान, धर्मेंद्र सिंह धरम भी भाग लेंगे। बैठक में राजपाल सिंह चौहान, प्रदीप चौहान, अनुपम गुप्ता, सुमित चौहान, सौरभ चौहान, सिद्धनाथ पांडेय, रू...