बेगुसराय, दिसम्बर 8 -- बरौनी। स्थानीय एपीएसएम कॉलेज बरौनी में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कॉलेज इकाई गठन, आगामी कार्यक्रम, महाविद्यालय की मूलभूत समस्याओं व विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्षता नगर मंत्री प्रियांशु कुमार की। संचालन एनसीसी प्रमुख रौशन कुमार ने किया। एलएनएमयू छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि एबीवीपी ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त किया है। विद्यार्थी परिषद 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती धूमधाम से मनाएगी। मौके पर नगर मंत्री प्रियांशु कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष अनुभव कुमार, सौरभ कुमार, शुभम कुमार,रौशन कुमार,श्रवण कुमार,सोनू आनंद, ध्रुव कुमार, सत्यजीत झा, गोलू कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...