बदायूं, मई 17 -- क्षत्रिय महासभा एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में लालपुल स्थित अमित चौहान के प्रतिष्ठान पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बाद में संगठन के पदाधिकारियों ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को दस फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को डीएम के माध्यम से मांग पत्र भेजा। महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान एक अद्वितीय योद्धा थे, शब्दभेदी बाण चलाने की कला में पारंगत थे। उनके बाद कोई ऐसा योद्धा नहीं हुआ जो शब्दभेदी बाण चलाने की कला में निपुण हो। वे साहित्य, कला व संगीत प्रेमी थे। प्रसिद्ध कवि चंद्र वरदाई ने उनके जीवन ...