बिजनौर, अक्टूबर 7 -- वाल्मीकि जयंती के अवसर पर स्योहारा में शोभायात्रा निकाली गई। वाल्मीकि बस्ती के बाजार में ऋषि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्य अतिथि विधायक पुत्र प्रियंकर राणा और डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि प्रियंकर राणा ने कहा कि वाल्मीकि के आदर्शों पर चलकर हम समाज का कल्याण कर सकते हैं। उन्होंने सामाजिक बुराइयों को त्याग कर ऋषि वाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लेकर उस पर चलने का आह्वान किया। समाज द्वारा उनका माल्यार्पण कर पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष पप्पू,धर्मपाल, प्रमोद, राजन, गुड्डू, विक्की, रोहित, विनोद कुमार, रोहित डोलचा, रवि कुमार और शैकी आदि ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर बाल्मीकि समाज द्वारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मनोज वर्मा, संजय ...