मेरठ, जनवरी 24 -- एसजी वर्ल्ड स्कूल में शुक्रवार को वसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय परिसर में श्रद्धा, उल्लास और देशभक्ति का वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। शिक्षकों एवं छात्रों ने विद्या की देवी से ज्ञान, सद्बुद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिसर को पीले रंग की सजावट से सजाया गया था। उधर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. रुचि गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में ज्ञान, संस्कृति, नैतिक मूल्यों और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं। प्रबंधक संजय चौधरी ने भारतीय पर्वों और महापुरुषों की जयंती को नई पीढ़ी से जोड़ने पर बल दि...