शामली, दिसम्बर 25 -- श्री ब्राह्मण एकता महासभा द्वारा गुरूवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मालवीय पार्क शामली में श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मालवीय की प्रतिमा के समक्ष हवन-यज्ञ किया गया तथा पुष्पमालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सत्यप्रकाश कौशिक ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय का संपूर्ण जीवन शिक्षा और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा। उन्होंने सर्व समाज को शिक्षित करने का स्वप्न देखा था। आज आवश्यकता है कि हम उनके विचारों को अपनाते हुए बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं, ताकि कोई भी वर्ग पीछे न रह जाए। संगठन के संरक्षक विजय कुमार कौशिक ने कहा कि महामना मालवीय सर्व समाज के सर्वमान्य शिक्षाविद थे। समाज में फैली कुरीतियों से बच्चों को बचाना हम सभी की जि...