बुलंदशहर, अक्टूबर 2 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कई संगठनों द्वारा श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि दी गई। गुरुवार को नगर पालिका परिषद में महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाकर पालिकाध्यक्ष बृजेश गोयल, अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी एवं सभासदों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद स्मारक पर कांग्रेस के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सलाम खां, राजेश शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह राघव, बबलू कुरैशी, मोहन सरीन, कौशल शर्मा आदि मौजूद रहे। द गुरुकुल स्कूल में प्रधानाचार्य राधा द्विवेदी ने विद्यार्थियों को दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व पालिकाध्यक्ष गोपाल शर्मा की मौजूदगी में डा.बी आर अंबेडकर पार्क पर स्वच्छता...