बदायूं, नवम्बर 2 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में शहर से देहात तक देवोत्थान एकादशी का पर्व धूमधाम और आस्था के साथ मनाया गया। जहां दिनभर शहर से देहात तक बाजारों में खरीददारी की तो वहीं शाम के समय रंगोली बनाई गई और तुलसी विवाह व पूजन का कार्य संपन्न किया गया। पूजापाठ और आस्था के साथ त्योहार को मनाया गया। इस दौरान लोंगे के बीच आस्था दिखी। देवोत्थान एकादशी से मांगलिक कार्य शुरू हो गए हैं। शनिवार को देवोत्थान एकादशी शहर में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई। लोगों ने अपने आंगन में सुंदर रंगोलियां बनाई। रात में तुलसी के पौधे का पूजन कर हवन, साधना और उपासना आदि की गई। एकादशी पर तुलसी विवाह की परंपरा को पूरा कियया। श्रद्धालुओं ने गन्ने का मंडप बनाया और पूजन-अर्चना की। देवोत्थान एकादशी पर बाजारों में खास रौनक देखने को मिली है। शहर में जगह-जगह अस्थाई द...