सहारनपुर, अक्टूबर 21 -- जिले भर में दीपावली धूमधाम से मनाई गई। आतिशबाजी से आसमान रंगीन हो गया है। इसके साथ ही रंग-बिरंगी लाइटों और आतिशबाजी से पूरा जनपद जगमगा उठा। लोगों ने घरों पर पूजा-अर्चना के बाद मंदिरों पहुंचकर भी दीपक जलाए। इसके साथ ही प्रभु को भोग भी लगाया गया। प्रभु के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। सोमवार को पूरे दिन बाजारों में भी रौनक रही। शाम के समय लोगों ने शुभ मुर्हूत में अपने घरों पर पूजा-अर्चना की। भगवान श्री गणेश, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, प्रभु श्री सीता राम, श्री राधा कृष्ण, श्री लक्ष्मी नारायण, श्री शिव परिवार सहित अनेक देवी-देवताओं की श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात लोगों ने अपने घरों पर दीपक जलाए। घरों पर लगी रंग-बिरंगी लाइटों और झालरों से पूरा जनपद जगमगा उठा। मंदिरों में भी पहुंचकर लोगों ने दीपक जला...