संभल, जुलाई 7 -- ऐचौड़ा कंबोह स्थित पंचायत भवन में रविवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि जिला उपाध्य्क्ष प्रभात शर्मा रहे। सर्वप्रथम पदाधिकारियों द्वारा श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रखर शिक्षाविद, दृढ़ राजनीतिज्ञ और निष्ठावान राष्ट्रवादी थे। उन्होंने अपने जीवन के माध्यम से भारतीय समाज और राजनीति में अमूल्य योगदान दिया। उनके द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ ने भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया और उनके विचार आज भी भारतीय जनता पार्टी और अन्य राष्ट्रवादी संगठनों में प्रतिबिंबित होते हैं। राष्ट्र सेवा में स्वयं को समर्पित करने वाले मां भारती के अमर सपूत एवं जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श...