बागेश्वर, अगस्त 11 -- कपकोट। नगर क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 15 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर श्री श्री 1008 काशिल देव, श्री राधा कृष्ण मंदिर समेत अन्य देव मंदिर बिजली की मालाओं से जगमग रहेंगे। मंदिर में भंडारा औऱ भजन कीर्तन होंगे। बैठक में कमेटी के लिए महेंद्र मेहता अध्यक्ष, जगदीश जोशी सचिव औऱ गजेंद्र सिंह कपकोटी को कोषाध्यक्ष चुना गया। रामलीला मैदान में आयोजित बैठक में तय किया गया भगवान काशिल देव के मंदिर में 13 स्वच्छता अभियान चलेगा ।15 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण की झांकी और डोला रामलीला मैदान में तैयार होगा। यहां से झांकी गाजेबाजे के साथ ब्लॉक, हाईडिल, पालिडूंगरा, भराड़ी बाजार, खाइबगड़, चीराबगड़, पुल बाज़ार, कपकोट बाज़ार से पनौरा होते हुए। काशिल देव मंदिर पहुंचेगी। यहां कीर्तन भजनों का आयोजन होगा। ग्राम प्रधान आनंद...