पूर्णिया, सितम्बर 1 -- मीरगंज, एक संवाददाता धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मीरगंज नगर पंचायत के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मीरगंज में 22 सितंबर से शुरू हो रहे दुर्गा पूजा की तैयारियां परवान पर है। चारों ओर हर्षोल्लास एवं भक्ति में माहौल है। पूजा समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए दुर्गा मंदिर परिसर में समिति सदस्यों की बैठक मृत्युंजय सिंह की अध्यक्षता में हुई । बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सभी सदस्यों ने तन मन धन से दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। बैठक में आकर्षक पूजा पडाल ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, ऐतिहासिक रावण वध ,भक्ति जागरण, भव्य मेला, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने, मेला में समुचित रौशनी व सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।खासकर पूजा पंडाल के आस पास शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाये...