सीवान, अप्रैल 14 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती की तैयारी हर तरफ देखी जा रही है। जहां आज सोमवार को उनके जन्म दिन के मौके पर विभिन्न स्कूलों के अलावा अन्य संस्थानों पर उनका जन्मदिवस काफी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। वहीं दूसरी तरफ प्रखंड स्तरीय बहुजन एकता मंच द्वारा प्रखंड स्तरीय आगामी 16 अप्रैल को काफी धूमधाम के साथ डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई जाएगी। जिसकी तैयारी बहुजन एकता मंच द्वारा भव्य तैयारी की जा रही है। इसके पहले एकता मंच सदस्यों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया था कि आगामी 16 अप्रैल को डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें प्रखंड स्तरीय आंबेडकर जयंती को ले भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। वहीं बहुजन एकता मंच हसनपुरा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के लिए निर्णय लिया गया है। कार्यक्...