लखीसराय, अगस्त 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रविवार की रात लखीसराय शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। देर रात 12 बजे घनघोर घंटा-ध्वनि और शंखनाद के बीच नंदलाल की आरती गाई गई। महिलाओं ने पारंपरिक जन्मोत्सव गीत और सोहर गाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। शहर के थाना चौक स्थित शिव दुर्गा मंदिर परिसर में इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजसेवी सुबेश कुमार भुल्लू सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी यहां बड़े ही धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कृष्ण भगवान, माता दुर्गा और भोले शंकर के गीतों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उपस्थित भक्तों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। जन्मोत्सव उपरांत श्रद...