मुरादाबाद, फरवरी 7 -- क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कालाझांडा में शुक्रवार को शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम में सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,सोशल मीडिया के जीवन पर दुष्प्रभाव,बालिका शिक्षा आदि अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर एआरपी पीयूष कुमार प्रशांत ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में भी अनेक प्रतिभाएं छिपी हैं,बस उन्हें सही मंच देने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज से परिषदीय विद्यालयों के प्रति विश्वास बनाए रखने की अपील की। खंड विकास अधिकारी द्वारा अभिभावकों से शिक्षकों के साथ कदम से कदम मिलकर चलने के लिए कहा ताकि अभिभावक और शिक्षक दोनों मिलकर...