गोरखपुर, अप्रैल 6 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड बड़हलगंज अन्तर्गत बाछेपार कस्बे में स्थित श्रीराम जानकी निषाद मंदिर पर महाराज गुह्मराज निषाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राम जानकी मंदिर के पुजारी श्याम कुंवर दास ने की। प्रधान डवनाडीह धर्मराज निषाद ने कहा कि निषाद राज निषादों के राजा का उपनाम है। ये श्रृंगवेरपुर के राजा थे। उनका नाम गुह्य था। मंदिर के अध्यक्ष विजय कुमार निषाद ने कहा कि निषाद राज गुह्म का जन्म चैत्र मास शुक्ल पक्ष तिथि पंचमी को हर वर्ष 5 अप्रैल को मनाया जाता है। इस मौके पर कोलाहल निषाद, सदानंद निषाद, हरीश चंद्र निषाद, लाल चन्द निषाद, हरि लाल निषाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना निषाद, केदार निषाद, हरिवंशराय निषाद, रवि निषाद, प्रेम निषाद, अनूप जायसवाल, योगेश निषाद, मोलयी भारतीय, शैलेश गौड़, ...