रामपुर, अप्रैल 6 -- शनिवार को क्षेत्र के ग्राम जसमोली में महाराजा निषाद राज जयंती और महर्षि कश्यप जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख रहे।कार्यक्रम में तुरैहा मछुआ समाज से जुड़े लोगों ने शिरकत की। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि जहां आपका पसीना गिरेगा, वहां मेरा खून गिरेगा।हम आप तुरैहा मछुआ समाज का सदैव ऋणी रहूंगा।एक भी मछुआ समाज का व्यक्ति कच्चे रास्ते पर निवास नहीं करेगा।कहा कि आपके समाज के लोग जिसका साथ देते हैं हमेशा उसी के साथ बने रहते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा द्वारा की गई।कार्यक्रम में मुरारी लाल चौराहा, राम सिंह एडवोकेट, रामकिशोर कालूराम प्रधान, विनोद कुमार, अजय तुरैहा प्रधान, दिलीप तुरैहा, हरिशंकर , रमेश चंद, प्पीतम सिंह, कोम...