सिद्धार्थ, अप्रैल 12 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय बौद्ध महासभा ने भनवापुर क्षेत्र के सहदेईया गांव में शुक्रवार रात महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा फुले, गौतम बुद्ध और बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में मिशन गायिका मालती राव ने सामाजिक जागरूकता के गीत प्रस्तुत किए। महासभा के जिलाध्यक्ष राममिलन गौतम ने बताया कि महात्मा फुले एक महान समाज सुधारक, लेखक और क्रांतिकारी विचारक थे। डॉ. जेपी बौद्ध ने बताया कि फुले ने 1873 में सत्यशोधक समाज की स्थापना की। इसका उद्देश्य जातिगत भेदभाव को समाप्त करना था। राम आशीष वरुण ने कहा कि फुले ने पुणे में कन्याओं के लिए भारत की पहली पाठशाला खोली। तहसील अध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने बताया कि फुले ने अपनी पत्नी सावित्री बाई को श...