बक्सर, जुलाई 10 -- युवा के लिए ------ फोटो संख्या- 27, कैप्सन- गुरूवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर में गुरू-शिष्य की तस्वीर बनाकर प्रदर्शित करतीं छात्राएं। बक्सर। शहर के नया बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में गुरुवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर महर्षि वेदव्यास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने महर्षि वेदव्यास के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर किया। संचालन उपेंद्र कुमार ने किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि गुरु ज्ञान, प्रेम और करुणा की रोशनी हैं। जो कुम्हार की तरह शिष्य को चोट मारता है। वहीं, चोट सहने के लिए सहारा देता है और जीवन को संवारता है। इस दौरान बच्चों ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर मनोज कुमार, देवेन्द्र वर्मा, अभय नारायण पांडेय, द्विजेश सिंह, स...